NTPC Family

24-12-2022 | read

दिनांक 24 दिसंबर 2022 को एनटीपीसी सिम्हाद्रि में दक्षिणी क्षेत्र की ‘23वीं क्षेत्रीय परिचालन प्रदर्शन समीक्षा’ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री वी रमेश बाबू, निदेशक (प्रचालन) ने बैठक का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री गिरीश चंद्र चौकसे, मुख्य महाप्रबंधक (सिम्हाद्रि) ने श्री वी रमेश बाबू, निदेशक (प्रचालन) सहित श्री ए के त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम-II एवं प्रचालन सेवाएं), श्री सी सिवा कुमार, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं), श्री सी एस श्रीनिवास, मुख्य महाप्रबंधक (सीईएनपीईईपी) एवं केंद्रीय कार्यालय और दक्षिणी क्षेत्र मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत् किया। वहीं बैठक में रामागुंडम एवं तेलंगाना, कुडगी के परियोजना प्रमुख व वल्लूर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।


इस अवसर पर निदेशक (प्रचालन) ने सीएचपी, कंट्रोल रूम सहित परियोजना के कई क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही उत्पादन मानकों में सुधार हेतु कर्मचारियों से विभिन्न ऊर्जा संयंत्र परिचालन के कार्यों पर भी चर्चा की।

24.12.2022 को बैठक से पहले, निदेशक (प्रचालन) ने यूएसएससी कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर श्री बी रामाराव, मुख्य महाप्रबंधक (यूएफएससी) और श्री एस गोविंद राजन, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-3-सी एंड एम) मंच में मौजूद रहे।

23rd ROPR (Regional Operational Performance Review) SR was organised at Simhadri on 24.12.2022. The meeting was presided by Shri V RAMESH BABU, Director (Operations), NTPC Limited.

Shri G C Choukse, Chief General Manager- Simhadri on this occasion welcomed Shri V RAMESH BABU, Director (Operations), Shri A K Tripathy, RED(WR II & OS) Shri C Siva Kumar, ED(OS), Shri C S Srinivas, CGM (CENPEEP) along with Senior officials of CC-OS & SRHQ-OS. The meeting was also attended by Head of Ramagundam & Telengana, Head of Kudigi, CEO Vallur - power stations which comes under the NTPC Southern Region.

Shri V RAMESH BABU, Director (Operations) on this occasion visited Various location of Plant such as CHP, Control Room and interacted with the employees and discussed the various power plant operation functions to improve generation parameters.

Prior to the meeting on 24.12.2022, Director (Operations) interacted with USSC employees where in CGM (UFSC) Shri B Ramarao & CGM (CPG3-C&M) Shri S Govindarajan were chaired the dais. 

74